व्यापार मंडल की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष कंचन गुप्ता के नेतृत्व में निकली गई रैली
अमेठी व्यापार मंडल की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष कंचन गुप्ता वा जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली में मुख्य रूप से कार्यक्रम के व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल वा महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कंचन गुप्ता व कई महिलाओं ने भाग लिया तथा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।
रैली निकाल कर अमेठी के गांव गांव गली मोहल्ले में पहुंची और वहां सभा में तब्दील हो गई। रैली में लोगों ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की शपथ ली तथा लोगों को जागरूक किया। रैली में लालच देकर वोट जो मांगे, भ्रष्टाचार करेगा आगे, जो बांटे दारू साड़ी नोट, उनको कभी ना देंगे वोट, बहकावे में कभी न आना, सोच समझकर मुहर लगाना। निर्भय हो मतदान करेंगे, देश का हम सम्मान करेंगे, मत बेचकर न बनो व्यापारी, पड़ेगा तुम सब पर यह भारी, वोट करें वफादारी से, चयन करें समझदारी से, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलकर करें मतदान, सबकी सुनें सभी को जानें, निर्णय अपने मन का मानें, जागरूक समाज की क्या पहचान, शत प्रतिशत हो मतदान। जागो जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता। बहकावे में कभी न आना, सोच-समझकर मुहर लगाना। न जाती पर न धर्म पर, मुहर लगेगा कर्म पर। एक वोट से होती जीत-हार, वोट न हो कोई बेकार, मत- देना अपना अधिकार, बदले में न लो उपहार आदि नारे लगाए गए। कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुशील जायसवाल जिला वरिष्ठ महामंत्री सबीन श्रीवास्तव जिला कोषाध्यक्ष संजीव जायसवाल जिला संगठन मंत्री शिवम प्रजापति वर्मा मोहम्मद तौफीक बारामासी के अध्यक्ष संजय मौर्य तथा दीपक व्यापार मंडल की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष कंचन गुप्ता जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल सहित कई महिलाओं ने भागीदारी निभाई