सुखपुरा के जीराबस्ती पटखौली पुलिया के पास बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
एससी कालेज पर वर्ष 2023 में हेमंत यादव की हुई थी हत्या
पिता के तहरीर पर तीन नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा
हेमंत के परिजनों पर पीड़ित के पिता ने लगाया है आरोप
दाहिने पीठ व बाए पैर में छात्रनेता को लगी गोली
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती (पटखौली) पुलिया के पास शनिवार की रात करीब आठ बजे बाइक सवार बदमाशों ने टीडी कालेज के पूर्व अध्यक्ष को गोली मार कर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही सैकड़ो की तलाश में छात्र व छात्रनेता जिला अस्पताल पहुंच गए। वर्ष 2023 में एससी कालेज के पास छात्रनेता हेमंत यादव की हुई हत्या के मामले में शिप्रान्त आरोपी थे और उसी समय से वह निशाने पर चल रहे थे। इस मामले में पुलिस ने घायल के पिता पंकज सिंह के तहरीर पर तीन नामजद और चार अज्ञात के विरुद्ध धारा 307 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष शिप्रान्त सिंह गौतम 30 वर्ष पुत्र पंकज सिंह उर्फ बबलू निवासी ब्राह्माइन हनुमानगंज थाना सुखपुरा जनपद बलिया शनिवार को किसी काम से मुख्यालय आये थे, जहाँ से वह बाइक से घर जा रहे थे, जैसे ही सुखपुरा थाना के जीराबस्ती (पटखौली) पुलिया के पास पहुँचे की जान से मारने की नीयत से बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दिया जो दाहिने साइड पर पीठ और बाए पैर में जा लगी। इसके बाद फरार हो गए। उधर गोली की आवाज सुन दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
उधर पुलिस को दिए तहरीर में घायल के पिता पंकज सिंह ने उल्लेख किया है कि सचिन यादव पुत्र मनराज यादव, बलवन्त यादव पुत्र मनराज यादव, नवीन यादव पुत्र अजात तथा अजात 3-4 व्यक्ति जान से मारने की नियत से मेरे लड़के पर फायर किए। जिसमें से दो गोली मेरे पुत्र को जा लगी। जिसे जिला अस्पताल बलिया ले जाया गया, जहाँ से बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 307 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया। इस बाबत पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि घायल युवक के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।