हमीरपुर : मतदान कार्मिकों के चल रहे प्रशिक्षण का शनिवार को सामान्य प्रेक्षक प्रियंकादास ने जिलाधिकारी राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा के साथ निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रेक्षक ने आलाधिकारियों के साथ सबसे पहले कुछेछा डिग्री कालेज में चल रहे ईवीएम के प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण दे रहे ट्रेनर से जानकारी ली और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों से ईवीएम के संचालन संबंधी सवाल भी किए। जिनका कार्मिकों ने सही जवाब दिया। इसी तरह से प्रेक्षक ने कुछेछा डिग्री कालेज में भी पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया और ईवीएम के संचालन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अच्छी तरह से लें। यदि किसी भी तरह का कोई संशय है तो उसका तत्काल निराकरण करें। ताकि चुनाव में किसी भी तरह की समस्या न हो। उन्होंने बैलेट पेपर से होने वाले मतदान के बारे में भी जानकारी केंद्रों में जाकर ली। इसके अलावा प्रशिक्षण में शामिल होने वाले कार्मिकों से चुनाव संबंधी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ डीएम राहुल पांडेय, एसपी दीक्षा शर्मा, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम खालिद अंजुम, बीएसए आलोक सिंह, प्रभारी डीआइओएस पवन कुमार मौजूद रहे।
प्रशिक्षण में चार कार्मिक रहे अनुपस्थित
राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हमीरपुर में प्रत्येक पाली में 288 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाना है। जिसमें प्रथम पाली में 288 एवं द्वितीय पाली में 284 मतदान कार्मिक उपस्थित हुए। अनुपस्थित चार मतदान कार्मिकों में एक अस्वस्थ होने के कारण, एक के पिता का निधन होने, एक के भाई का निधन और एक के सेक्टर मजिस्ट्रेट में ड्यूटी लगने कारण अनुपस्थिति रही।