हमीरपुर : मुख्यालय स्थित गुरुकुलम स्कूल में बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चुनाव कराया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह से मतदान किया। इस चुनाव में द्विजा त्रिवेदी प्रधानमंत्री बनीं।
गुरुकुलम स्कूल में आयोजित इस मतदान कार्यक्रम में बच्चों के आइडी कार्ड को ही वोटर आइडी की मान्यता दी गई थी। मतदान अधिकारी के रूप में शिक्षकों द्वारा बच्चों के हस्ताक्षर कराए फिर उंगली मे स्याही लगाकर बैलेट पेपर दिया। जिन पर चुनाव में हिस्सा लेने वाले बच्चों की फोटो, चुनाव चिन्ह एवं नाम अंकित था। एक पोलिंग बूथ भी था जहां जाकर बच्चों ने उन पेपर पर अपनी इच्छानुसार मनपसंद प्रत्याशी को वोट दिया। विद्यालय की शिक्षकों ने रंगोली, चार्ट के माध्यम से 20 मई को होने वाले चुनाव मे मतदान को लेकर जागरूक किया। इस चुनाव में प्रधानमंत्री पद पर द्विजा त्रिवेदी 41 वोट के साथ विजयी हुईं एवं उप प्रधानमंत्री पद पर कक्षा तीन की वान्या 70 वोट के साथ विजयी रहीं। जिन्हें प्रधानाचार्या रूपक गुप्ता, शिक्षक आशीष बादल एवं दीपक कुमार ने सर्टिफिकेट देकर एवं माला पहनाकर बधाई दी।