कम्पोजिट विद्यालय धौरमऊ में हुआ 30 मेधावियों का सम्मानबीडीओ और एबीएसए ने किया सम्मानित

देवा, बाराबंकी। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने के बाद जो भी बच्चे विजय हासिल करते हैं वह समाज को नई दिषा देते हैं। उक्त बात मंगलवार को विकास खण्ड देवा के कम्पोजिट विद्यालय धौरमऊ में मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह के दौरान खण्ड विकास अधिकारी नेहा शर्मा ने कही। उन्होने विद्यालय के षिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों के निरंतर मेहनत के कारण ही यहां के होनहार बच्चे जनपद और प्रदेष में विद्यालय और विकास खण्ड का नाम रोषन कर रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि टैलेंटेड बच्चों ने लगातार 3 वर्षों से राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा में जनपद में शीर्ष स्थान बनाया है जो गौरव की बात है। इस विद्यालय के छात्रों ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता की एक बुलंद तस्वीर पेश की है। इस अवसर पर पुरातन छात्रों को सम्मानित करते हुए हर्ष हो रहा है, यह बच्चे ही भविष्य हैं। इस मौके पर बोलते हुए जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल ने कहा कि धौरमऊ के होनहार बच्चों ने लगातार हर वर्ष जो नाम रोषन कर रहे हैं वह अपने आप में एक सराहनीय कदम है इसकी जितनी प्रषंसा की जाये वह कम है। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी नेहा वर्मा ने लगातार दउउेम परीक्षा में तीन वर्षों के चयनित 30 बच्चों को सम्मानित किया गया मानसी देवी जनपद टॉपर को शील्ड और मेडल के साथ गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका संचालन सियावती वर्मा, ममता सिंह,आरती मिश्रा ,सांत्वना श्रीवास्तव ने किया और पुरातन छात्रों पिंकी, प्रियंका, कशिश ने सहयोग किया। विद्यालय के अन्य शिक्षकों प्रीती,गीता त्रिपाठी, पूजा दुबे, कीर्ति पाल और निरूपमा सिंह ने बहुत अच्छी तरह से सहयोग किया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रदीप मिश्र ने किया इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव,विकास वर्मा नीरज श्रीवास्तव ,राकेश कौल, ओमप्रकाश, प्रियम्वदा सिंह,सीमा सावलानी प्रीति शालिनी पंखुड़ी सक्सेना, कृति आदि शिक्षक एआरपी जितेंद्र यादव, कमलेश वर्मा मनोज श्रीवास्तव ग्राम विकास अधिकारी जुगल किशोर, प्रधान प्रतिनिधि अनवर अली, एसएमसी अध्यक्ष नीरज गांव के बहुत बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
बाक्स
ये मेधावी हुए सम्मानित
मानसी देवी, सूरज कुमार, शुभम, अतुल, अष्वनी, केशव प्रसाद, संगीता, संध्या, आनन्द, आयुष पुरातन छात्र नीतू, कशिश यादव, सिराज, अपूर्वा दीक्षित, सुमाली, सोनी, अभिषेक, गुप्ता, शिवानी, शांति, अनुराग यादव विकास यादव, विशाल कुमार, सतीश, पिंकी, प्रियंका, कुमकुम सहित 40 बच्चो को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button