लोकसभा चुनाव में अशान्ति फैलाने वाले अपराधियों पर नकेल करेगा पुलिस महकमा
बाराबंकी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने थाना मोहम्मदपुर खाला अर्न्तगत बेलहरा चौकी के नामचीन 17 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इनके नामों की पूरी सूची बेलहरा चौकी में चस्पा की गई। जिनमें में पहला नाम नगर पंचायत बेलहरा चेयरमैन प्रतिनिधि एवं सपा नेता मो अयाज खान पुत्र मो सईद खान का है, जिन पर पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज है जिनकी जांच प्रचलित है। वहीं इस सूची में रामचरन उर्फ बऊरा पुत्र अगनू, भगौती पुत्र अषर्फी, रफीक पुत्र आषिक हुसैन, उवेद पुत्र याकूब, सलीम पुत्र छोटकऊ, राधेलाल पुत्र षिव नारायण, अयूम पुत्र अली अहमद, मुन्ना कुरैसी पुत्र अली अकबर, नदीम पुत्र नईम, हलीम पुत्र अली अकबर, सुहेल पुत्र अली अकबर, संतोष पुत्र यदुनाथ, लेखपाल पुत्र भगन, अषोक उर्फ गब्बर पुत्र अषर्फी लाल, राजू उर्फ मैनेजर पुत्र राधेलाल, सलमान पुत्र उसमान शामिल है। बताते चलें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को जनपद भर में शातिपूर्वक कराने के लिए पुलिस अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। पुलिस ने पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में अशान्ति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया है। प्रत्येक थाने पर उनकी सूची तैयार कर उन्हें मुचलका पाबंद किया गया, ताकि कोई अपराधिक गतिविधि में शामिल होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस रिकार्ड की बात करें तो पिछले छह माह में पुलिस कई अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल चुकी है। अपराधिक गतिविधि में संलप्ति ह्ट्रिरीशीटरों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं गैंगस्टर एक्ट में अपराधियों की सम्पति कुर्क करने की कार्रवाई में पुलिस जुटी है। ऐसे में बेलहरा थाना क्षेत्र अर्न्तगत बेलहरा चौकी में 17 अपराधिकयों की हिस्ट्रीशीट दीवार पर चस्पा कर दी गई ताकि इनके विरूद्ध कार्रवाई की जा सके।
बाक्स
पहले भी जिला बदर रहा है मो अयाज खान
बाराबंकी। नगर पंचायत बेलहरा चेयरमैन प्रतिनिधि मो अयाज खान को तीन साल पहले जिलाधिकारी द्वारा कई अपराधिक मामलों का संज्ञान लेते हुए तत्कालीन चुनाव के चलते क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए जिला बदर किया गया था। तत्कालीन जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने मो अयाज खान को 6 माह के लिए जिला बदर का आदेश पारित किया था। बताते चलें कि चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खां के ऊपर क्षेत्र के थानों में कई अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। जिस पर तत्कालीन डीएम ने जिला बदर की कार्रवाई गुंडा एक्ट के तहत की थी। मो अयाज खान पर विगत वर्ष 2017 में पुलिस ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें बलवा, मारपीट व सेवन सीएलए, एमआरपी सहित जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत है।
बाक्स
मो अयाज की सपा में गहरी पैठ
बाराबंकी। मो अयाज खान की समाजवादी पार्टी में गहरी पैठ बताई जाती है। सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ इनकी फोटो फेसबुक व वाट्एसग्रुपों पर बहुतायत हैं। यही नहीं सपा से जुड़े रहे कुछ वरिष्ठ राजनेताओं और कुख्यात अपराधियों से अपनी घनिष्टता को उजागर करता रहता है। बीते दिनों कुख्यात अपराधी अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और मो आजम खान के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया। ताकि क्षेत्र में दबदबा बना रहे। यही नहीं हाल ही में मेधावी बच्चों को लैपटाप बांटने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नगर पंचायत बेलहरा बुलाया था। वहीं नगर पंचायत में चेयरमैन और उनके प्रतिनिधि के द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यो में घोर अनिमियतता और लापरवाही से नाराज कुछ सभासदों ने शासन स्तर से जांच की मांग की थी जो फिलहाल लम्बित है।
बाक्स
चुनाव में खोली जाती है हिस्ट्रीशीट: सीओ
बाराबंकी। बेलहरा थाना के थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हिस्ट्रीशीट खोली जाती है। कभी-कभी कई संगीन अपराधियों की धरपकड़ कर जेल भेजा जाता है। अन्य अपराधियों को नोटिस भेजकर चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।