नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार को भूकंप आया। यह भूकंप दोपहर बाद 04:19 बजे आया। हालांकि झटके महसूस नहीं किए गए। इसके केंद्र पश्चिमी दिल्ली रहा और गहराई पांच किमी थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2 मापी गई। दिल्ली में आखिरी बार इसी वर्ष 22 जनवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी झिंजियांग था, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई थी।
भूकंप के लिहाज से दिल्ली बेहद संवेदनशील
भूकंप के लिहाज से राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर के इलाके बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। इसीलिए सिस्मिक जोन चार में रखा गया है। विज्ञानियों का कहना है कि दिल्ली से होकर कई फाल्ट लाइन (दिल्ली सोहना फाल्ट लाइन, मथुरा फाल्ट लाइन और दिल्ली-मुरादाबाद फाल्ट लाइन) गुजरती हैं। ये सभी एक्टिव फाल्ट लाइनों में शामिल हैं।
भूकंप से सुरक्षा कैसे करें
भूकंप के आने पर जैसे ही हलका सा कंपन महसूस करें घर, दफ्तर या बंद बिल्डिंग से बाहर रोड पर या खुले क्षेत्र में खड़े हो जाएं।
घर मे गैस सिलेंडर तथा बिजली का मेन स्विच निकाल दें।
ना तो वाहन चलाएं, न ही वाहनों मे यात्रा करें।
कहीं भी सुरक्षित तथा ढके हुए स्थान पर खड़े हो जाएं।
किसी भी गहराई वाले स्थान, कुएं, तालाब, नदी, समुद्र, तथा कमजोर व पुराने घर के पास खड़े ना हों।