नई दिल्ली। National Conference के अध्यक्ष Farooq Abdullah ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। पीओके को भारत में मिलाने के सवाल पर फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि वो भी चूड़िया नहीं पहने हुए हैं, उनके पास भी एटम बम है।
फारुख अब्दुल्ला राजनाथ सिंह के उस बयान पर बोल रहे थे, जिसमें रक्षा मंत्री ने पीओके को भारत में मिलाने की बात कही थी। फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि हमें नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास एटम बम है और वह एटम बम हमारे ऊपर ही गिरेगा।
गृह मंत्री जवाब दें: पुंछ हमले पर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत ही अफसोसजनक मामला है। हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, पहले यह कहते थे कि इसके लिए 370 जिम्मेवार है, लेकिन आज तो 370 भी नहीं है। यह बातचीत क्यों नहीं करते, जो शहीद हो रहे हैं आखिर उनका क्या कसूर।