वृंदावन। आसमान से बरसती आग और तपती धरती पर नंगे कदम जब बांकेबिहारी के भक्तों के मंदिर की ओर बढ़ते हैं, तो उनकी हालत बिगड़ने लगती है। अब इसके लिए नई योजना बनाई गई है। मंदिर आने वाले रास्तों पर जिला प्रशासन अब टिनशेड तैयार लगवा रहा है। इससे श्रद्धालुओं को धूप और वर्षा में भी राहत मिलेगी।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को जुगल घाट और विद्यापीठ के लंबे रास्ते पर नंगे पैर गर्म धरती पर चलने के साथ सिर पर तेज धूप भी सहन करनी पड़ती है। जिससे श्रद्धालुओं की आए दिन तबीयत भी बिगड़ती रहती है।
शेड लगाने की प्रक्रिया शुरू
इसके लिए दोनों ही रास्तों में लोहे के पोल लगाकर शेड लगाए जाने का काम शुरू करा दिया है। जल्द ही बांकेबिहारी के भक्तों को गर्मी में तेज धूप और बरसात से भी बचते हुए आराध्य के दर्शन को मंदिर तक पहुंचाया जा सकेगा। मंदिर आने वाले दोनों ही रास्तों पर एंगिल लगवाकर अब फाइबर की शेड लगवाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी। ताकि श्रद्धालुओं को राहत भरे दर्शन संभव हो सकें।