– सपा अध्यक्ष ने कन्नौज में भाजपा पर साधा निशान, जनता से मांगा खुद के लिए समर्थन
कन्नौज। इत्र नगरी कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। जिले के हसेरन में सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम बीजेपी के लोगों को कहना चाहते हैं कि जिस समय हमारा किसान खुशहाल हो जाएगा तो विकसित भारत भी बन जाएगा और हमारे नौजवान को नौकरी मिलेगी तो भारत विश्व गुरु बन जाएगा। कन्नौज वाले जानते हैं जहां विकास छूटा था वहीं छूट गया, भाजपा वालों को हिसाब देना होगा।
ये जो चुनावी जनसभा में समर्थन आप लोगों ने दिया है, जो ये सहयोग करने निकल चुके हैं, इससे अब कन्नौज में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना निश्चित हो गया है। उन्होंने राशन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि 100 का राशन देकर महंगाई कर दी।
अखिलेश ने कहा कि मुझे सुनने में आया है कि बीजेपी के लोग कुछ देर खुश हो गए थे, कुछ घंटे खुशी मना पाए, बताओ उनका हाल कैसा है? कहां चले गए बीजेपी के लोग? इनको 10 साल का नहीं, 17 साल का हिसाब देना है। इंडिया (आईएनडीआईए) गठबंधन ने तय किया है कि सरकार बनेगी तो किसानों को एमएसपी का कानूनी अधिकार मिलेगा और साथ ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
अपने लिए मदद मांगी
अखिलेश ने कहा कि अभी तक औरों के लिए वोट मांग रहे थे। अब हमें वोट देकर जिताओगे कि नहीं? उनके इतना बोलते ही जनसभा में आई लोगों की भीड़ में खूब उत्साह दिखा। उन्होंने नेताजी का नाम लेकर भी सहानुभूति बटोरने की कोशिश की। सपा अध्यक्ष ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह पहला चुनाव है जो उनके बिना हो रहा है। इस दौरान पुराने समाजवादियों का नाम लेकर भावनाएं उद्वेलित करने का प्रयास किया। विकास के काम गिनाएं और आगे विकास कराने का भरोसा दिया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को कन्नौज से गुजारने का काम किया। उन्होंने कहा दिल्ली-लखनऊ को कन्नौज से जोड़ दिया बिना भेदभाव के यह काम किया।
अखिलेश के लिए दिखी दीवानगी
चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव के लिए दीवानगी दिखी। अपने नेता को देखने के लिए टेंट पर सपा समर्थक और उपस्थित लोग चढ़े रहे। टेंट पर चढ़कर अखिलेश को चेहरा दिखाने की होड़ मची रही। समाजवादी झंडे लेकर सपा समर्थक झूमते नजर आएं। करीब एक घंटे देरी से पहुंचे अखिलेश यादव को देखने तेज धूप में भी भीड़ जुटी रही। अखिलेश के साथ मंच पर पूर्व सांसद व विधायक सहित कांग्रेस और आप नेता भी मौजूद रहे।