लखीमपुर-खीरी। गुरूवार देर रात मोहम्मदी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई। जब पुलिस ने अंतरजनपदीय चार शातिर बदमाशों को लूट व चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई लूट के दो कुंडल भी बरामद हुए हैं।
प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कस्बा चौकी इंचार्ज बाबूराम रात गस्त पर थे। पुलिस ने टीपीआरएस चौराहा से तुर्कहटा हरहट जाने वाले मार्ग पर चोरी व लूट की योजना बनाते हुए अंतरजनपदीय शातिर बदमाश इकरार पुत्र वाजिद शाह निवासी मुल्लापुर, शिशुपाल पुत्र तुलाराम निवासी खैरताली थाना मैलानी, विनोद पुत्र गंगाराम निवासी अहमदनगर थाना हैदराबाद और साबिर अली पुत्र पुत्तू निवासी कुम्हारन टोला कस्बा व थाना गोला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुछ दिन पहले कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट के एक जोड़ी कुंडल बरामद किए हैं। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त दो बाइक, तीन तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश इकरार के खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, डकैती के दौरान हत्या और जानलेवा हमले समेत सात मामले दर्ज हैं, जबकि शिशुपाल के खिलाफ सात और शाबिर अली के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी के चार मामले दर्ज हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों का चालान भेजा है।