हमीरपुर : शुक्रवार को जिला जज व अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज गीतांजली गर्ग ने डिफेंस के अधिवक्ताओं के साथ जिला कारागार का निरीक्षण कर बंदियों का हालचाल लिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने चीफ एड डिफेंस काउंसिल आनंद कुमार सक्सेना, डिप्टी चीफ एड डिफेंस काउंसिल हरिनाम और असिस्टेंड एड लीगल डिफेंस काउंसिल फ़िरोज़ आलम के साथ जेल का निरीक्षण किया। जिसमे बैरकों में जाकर उन्हें निःशुल्क विधिक सेवा देने की शासन की योजना के बारे में पुरुष/ महिला क़ैदियो को जानकारी दी गई जिसमे उन्हें बताया गया कि जो कैदी धनाभाव के कारण अधिवक्ता की सेवा नहीं ले पा रहे है या छोटे-छोटे अपराधों में बहुत दिनों से कारागार में निरुद्ध हैं या जिनका कोई मुकदमा पैरोकार नहीं है या जो जमानत पाने के बाद जमानत भरवाने में असमर्थ हैं और वह निजी तौर पर अपनी पैरवी करने में अक्षम है तो वह लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर में अपना आवेदन भिजवा दें। निरीक्षण में जेल अधीक्षक जीआर वर्मा समेत जेलर केपी चंदीला मौजूद रहे।