बिरयानी की दुकान पर आरोपियों का बृजेश से हुआ था झगड़ा
हत्या में पिता-पुत्र भी है शामिल
बलिया। गुरुवार को दिनदहाड़े हुए बृजेश सिंह हत्याकांड मामले में खेजुरी पुलिस ने चार आरोपियों को रसड़ा रेलवे स्टेशन के सामने से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर आलाकत्ल में प्रयोग सब्बल व रम्मा पुलिस ने बरामद किया। हत्या का कारण बाजार में बिरयानी की दुकान पर हुआ झगड़ा बताया जा रहा है।
बता दे कि गुरुवार को दिनदहाड़े खेजुरी गांव निवासी बृजेश सिंह (26) की हत्या कर बदमाशों ने काली मंदिर स्थित एक मकान के पास फेंक दिया था। इस मामले में बड़े भाई नितेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया था। इसी क्रम शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक खेजुरी अनीता सिंह ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना के।पर रेलवे स्टेशन रसड़ा के सामने से आरोपी हरेकृष्ण सिंह पुत्र स्व. इन्द्रमणि सिंह, गौरव उर्फ बिल्लू पुत्र हरेकृष्ण सिंह, ऋतुराज सिंह उर्फ छली पुत्र विपिन सिंह व आलोक सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र अजीत बिहारी निवासीगण खेजुरी बन्जाराबारी, थाना खेजुरी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 02 मई को खेजुरी बाजार में बिरयानी की दुकान पर हम लोगों का झगड़ा बृजेश सिंह से हुआ था। उसके बाद बृजेश सिंह अपने साथियों के साथ उनके घर आकर गाली गलौज करने लगा। जिस पर हम लोगों ने वहां रखे लाठी डन्डा व सब्बल से बृजेश सिंह के सर पर प्रहार किया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसे मरा समझकर हम लोग भाग निकले।