मडियांव लखनऊ। एक तरफ जहां आयेदिन सड़क हादसे होने में तेज रफ्तार व नशे की हालत में वाहन चलाना गलत तरीके से ओवरटेक करना या ओवरलोड वाहन सड़क हादसे का कारण बने है वही दूसरी तरफ खराब सड़के भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है जिससे आयेदिन सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है निरन्तर मासूम ग्रामीण जान गवां रहे हैं
सूबे की राजधानी लखनऊ में हाइवे पर बने डिवाइडर टूटे होने पर ग्रामीण शॉर्टकट रास्ता बनाकर अपनी जान गवां रहे हैं ।
वताते चले कि दुबग्गा भिठौली हाईवे मार्ग पर घैला गांव के सामने टूटा डिवाडर सड़क हादसों का एक बड़ा कारण बन चुका है जिसमे सड़क पार करते समय आयेदिन ग्रामीण तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं या काल के गाल में समा रहे हैं जिससे महिलाओं के मांग का सिंदूर उजड़ रहा है बच्चे अनाथ हो रहे हैं बीते दिनों यही टूटा डिवाइडर एक बड़ा सड़क हादसा का कारण बना था जिसमे थाना मडियांव के रोशनाबाद निवासी महेश प्रजापति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी व दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे इतना बड़ा हादसा होने के उपरांत भी किसी जिम्मेदारी अधिकारी का ध्यान इसकी तरफ नही गया था।