-18 प्रत्याशियों ने कराया था नामांकन,10 के पर्चे हुए थे खारिज
उन्नाव। लोकसभा 2024 के चुनावी मैदान मे उतरे सभी 8 प्रत्याशियों को सोमवार देर शाम सिम्बल आवंटित कर दिए गए। कलेक्ट्रेट डीएम न्यायालय कक्ष मे 18 से 25 अप्रैल को हुए नामांकन मे करीब 18 लोगों ने लोकसभा चुनावी दंगल के लिए अपना नामांकन कराया था। जिसके बाद सभी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन मे दाखिल पर्चो की जांच हुई जिसमे अधूरे कागजाद,प्रस्तावकों की कमी व अन्य कारणों से 10 प्रत्याशियों के पर्चे चुनाव आयोग की गाइड लाइन के आधार पर कमी होने पर खारिज कर दिए गए जबकि शेष 8 प्रत्याशियों के पर्चे जांच मे सही पाए गए। आज 29 अप्रैल को नाम वापसी होनी थी लेकिन किसी भी प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी न लिए जाने पर देर शाम तक सभी 8 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया। जिसमे पहले स्थान पर सपा की अन्नू टंडन को ‘साइकिल’,दूसरे स्थान पर बसपा से अशोक कुमार पाण्डेय को चुनाव चिन्ह ‘हांथी’, तीसरे स्थान पर स्वामी सच्चिदानंद हरी साक्षी को चुनाव चिन्ह ‘कमल’, चौथे स्थान पर सैफ खाँ को चुनाव चिन्ह ‘अलमारी ‘, पांचवे स्थान पर हिमांशु शर्मा को चुनाव चिन्ह ‘ बांशुरी’, छठवे स्थान पर उमेश को चुनाव चिन्ह ‘ ऑटो रिक्शा ‘, सातवे स्थान पर शिव प्रकाश सिंह को चुनाव चिन्ह ‘ सेब ‘ व आठवे स्थान पर सय्यद शरफराज गाँधी को चुनाव चिन्ह ‘बैट ‘आवंटित किया गया।