दो माह में नही हुआ आधा काम, अर्धनिर्मित कार्य छोड़कर ठेकेदार फरार
हैदरगढ़ बाराबंकी। नगर पंचायत हैदरगढ़ के लिल्हौरा वार्ड में अर्धनिर्मित नाला छोड़कर ठेकेदार फरार हो गए। बीते सप्ताह से कार्य पूरी तरह से ठप्प है। घरो के सामने लगे मिट्टी के ढे़र नागरिको के लिए मुसीबत बना हुआ है, नागरिक व दुकानदारों ने जिलाधिकारी से सुस्त ठेकेदार पर कार्यवाही व अतिशीघ्र नाला बनवाए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचयत हैदरगढ़ के लिल्हौरा वार्ड में जल निकासी हेतु नगर पंचायत से बीते दो माह पूर्व से नाला निर्माण कराया जा रहा है, जो इस समय वार्ड के नागरिको और दुकानदारों के लिए मुसीबत बना हुआ है। ठेकेदार ने लोगों के घरो के सामने खुदाई कर बड़े बड़े मिट्टी के ढे़र लगा दिया है, जिससे लोगों आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के नागरिको ने बताया कि ठेकेदार को दो माह से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन अभी तक नाला निर्माण आधे से ज्यादा अधूरा है, जबकि शासनादेश में तीन माह की समयावधि के अंदर नाला निर्माण हो जाना चाहिए। नागरिको ने आगे बताया कि नाला निर्माण से लोगों को कोई समस्या नही है लेकिन खुदाई उतनी करे जितना निमार्ण कर सके। दुकानदार और नागरिक को कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए ठेकेदार लोगो के आने जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम भी करना चाहिए, लेकिन निरंकुश ठेकेदार ऐसे कुछ भी ना करके पहले लोगो के घरो के सामने बड़े बड़े मिट्टी के ढ़ेर लगा कर लोगो का निकलना दुश्वार कर दिया। नागरिकों में यह भी चर्चा है कि ठेकेदार एक सप्ताह से सहलग में गए हुए है, उनके आने पर ही निर्माण कार्य शुरू होगा। नागरिको ने कहा कि उक्त नाला निर्माण कि शिकायत नगर अधीशाषी अधिकारी से भी किया गया लेकिन वह भी समस्या को नजर अंदाज कर ठेकेदार पर कृपा बरसाने लगे। नागरिको ने यह भी बताया कि नगर अधीशाषी अधिकारी कभी नाला निरीक्षण भी नही किया नाले में कैसी सामग्री डाली जा रही, मानक के अनुरूप है अथवा मानक विहीन है यदि वह निरीक्षण करते तो दूध का दूध और पानी का पानी अलग होने में देर नही लगेगी। स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी से मिट्टी हटवाए जाने व जल्द से जल्द नाला निर्माण करवाए जाने की मांग किया है।