- बीकेटी के मल्लाहन खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार का किया था ऐलान
- मल्लाहन खेड़ा गांव के ग्रामीणों द्वारा किए गए लोकसभा चुनाव बहिष्कार को निष्पक्ष प्रतिदिन ने अपने 27 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था
- ग्रामीणों ने खंडविकास अधिकारी पूजा पाण्डेय के आश्वासन पर चुनाव बहिष्कार का बैनर उतारकर 20 मई को मतदान करने का दिया आश्वासन
निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ
राजधानी के बीकेटी विकासखंड क्षेत्र के मल्लाहन खेड़ा मजरे कठवारा गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार का ऐलान किया था। ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एक बैनर लगाया था। ग्रामीणों ने इस बैनर में लिखा था कि ‘ काम नहीं तो वोट नहीं ‘।ग्रामीणों ने कहा था कि नेता चुनाव के वक्त आते हैं।बात करके और वादे करके चले जाते हैं, लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।हम सब ने इससे पूर्व भी हुए चुनावों में गांव में बैनर के जरिए चुनाव का बहिष्कार किया था और आज भी हम चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं, क्योंकि जब तक हमें सभी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी, तब तक हम वोट नहीं डालेंगे।
बीकेटी विकासखंड क्षेत्र के मल्लाहन खेड़ा मजरे कठवारा गांव के ग्रामीणों की इस पीड़ा को निष्पक्ष प्रतिदिन ने अपने 27 अप्रैल के अंक में बीकेटी के मल्लाहन खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित था।निष्पक्ष प्रतिदिन अख़बार में प्रकाशित समाचार को गंभीरता से लेते हुए खंडविकास अधिकारी पूजा पाण्डेय शनिवार को मल्लाहन खेड़ा गांव पहुंची,और वहां ग्रामीणों से मिलकर उनकी प्रमुख समस्याओं को जाना।समस्याएं सुनकर श्रीमती पाण्डेय ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि चुनाव बाद उनकी बारात घर, शवदाहगृह, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य मांगों को तत्काल पूरा किया जायेगा।खंडविकास अधिकारी श्रीमती पाण्डेय के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का बैनर उतार लिया,और खंडविकास अधिकारी के साथ पूरे गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।इस दौरान नायब तहसीलदार बीकेटी आकाश पाण्डेय,बीएलओ सुधा सिंह,ग्राम प्रधान अशोक कुमार,पंचायत सचिव दिनेश कुमार पाण्डेय,प्रधान प्रतिनिधि उदयभानु सिंह सहित अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।