रसड़ा के सरदासपुर के पास हुआ हादसा
रसड़ा। क्षेत्र के रसड़ा- कासिमाबाद मार्ग के सरदासपुर के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बाइक को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिसमें बाइक सवार सहित कुल 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी रसड़ा पहुँचाया।
आपको बता दे कि रसड़ा कोतवाली के नींबू कबीरपुर निवासी सुदर्शन गोंड के घर से शुक्रवार की सुबह बच्चे के मुंडन संस्कार में स्कॉर्पियो से करीब 11 लोग बलिया गंगा घाट पर गए हुए थे। जहां से मुंडन के बाद सभी स्कॉर्पियो से वापस लौट रहे थे। जैसे ही स्कार्पियो सरदासपुर पहुँची की शिक्षक सुजीत गुप्ता बाइक से अपने गांव कुरेम जा रहे थे, तभी स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा कर खाई में पलट गई। स्कॉर्पियो में सवार लोगों के चीख पुकार को सुनकर पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और शिक्षक सहित सभी घायलों को स्कॉर्पियो से बाहर निकाल कर रसड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां से शिक्षक सुजीत गुप्ता के साथ श्रीमती मुन्नी देवी (40) तथा नंदिनी (10) निवासी नगरा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शेष घायल रामबाबू गौड़ (30), अरविंद गौड़ (32) सतीश (15), विवेक (14) निवासी नींबू, सावित्री देवी (42) निवासी नींबू, बेबी देवी (45), खुशबू (17) हिमांशी (5) निवासी सुल्तानपुर का उपचार चल रहा है।