रोटी कपड़ा मकान के सपनों को मोदी ने हकीकत में बदला ….सतीश शर्मा


कुर्सी विधानसभा में जागरूक मतदाता सम्मेलन आयोजित
वोट प्रतिशत बढ़ाने की अपील

बाराबंकी। खाद्य एवम रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान के सपनों को हकीकत में बदला है।इतना ही नहीं मोदी ने अयोध्या में गंगनचुंभी भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराकर देश के स्वाभिमान की रक्षा की है।राज्य मंत्री गुरुवार को फतेहपुर में जन प्रतिनिधि एवम जागरूक मतदाता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराने वाले सपा,बसपा और कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।उन्होंने मोदी सरकार की गरीब कल्याण से जुड़ी तमाम योजनाओं की चर्चा करते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। कहा कि विकास की रफ्तार जिले में तेज हुई है।महादेवा में 40 करोड़ से अधिक बजट से कॉरिडोर निर्माण की स्वीकृति देकर सीएम योगी ने जिले के लाखों श्रद्धालुओं की पुरानी मांग को पूरा किया है।कहा वैश्विक स्तर पर भारत और मजबूत हुआ है।भारत के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए रूस और यूक्रेन ने युद्ध को कुछ दिनों के लिए रोक दिया था,ये मोदी के नेतृत्व में नए एवम सामर्थ्यवान भारत की तस्वीर है।विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने पहले मतदान फिर जलपान करने की बात कही।राजरानी रावत ने सभी के सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कहते हुए अपने लिए आशीर्वाद मांगा।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य,हरगोविंद सिंह,शशांक कुसुमेश,संदीप गुप्ता,अंजू चंद्रा,विजय आनंद बाजपेई,जवाहर वर्मा,राजेश वर्मा,ओम प्रकाश वर्मा, रामकृपाल मिश्रा,अनुपम निगम,रंगनाथ त्रिपाठी,विनय मौर्य,रामचंद्र वर्मा,अनिल वर्मा सहित विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों प्रधान,बीडीसी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button