न ट्रैफिक नियमों का झंझट न प्रसाशन की हाय,फर्राटा भरो सड़को पर करके टाटा बाय


निष्पक्ष प्रतिदिन।

आलोक तिवारी 
मडियांव लखनऊ 
यूपी की राजधानी लखनऊ में टैफिक नियम इतने दुरुस्त है जरा सा भी चूक हुई तो वाहनों पर तीसरी आंख की नजर से कार्यवाही हो जाती है वही सूबे के मुखिया सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत तरह तरह के कानून व नियम बनाये जा रहे हैं पर यहां एक नजारा ऐसा देखने को मिला जो सभी नियम व कानून को दरकिनार करते हुए एक पुरानी बाइक में जुगाड़ू वाहन बनाकर बोझा ढोने के काम मे ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों की सड़को पर फर्राटा भर रहे हैं साथ ही बढ़ते सड़क हादसों में इनकी भी अहम भूमिका हैं जिन पर प्रशासन की अभी तक नजर नही पड़ रही है या कहा जाय प्रसाशन चुप्पी साधे हुए हैं सूत्रों की माने तो इन वाहनों पर कोई रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है न ही कोई अभिलेख हैं
गहनता से छानबीन की जाए तो तमाम से जुगाड़ू वाहनो में लगी बाइको के रजिस्ट्रेशन की समयावधि समाप्त हो चुकी हैं जिससे राजस्व को लाखों का नुकसान हो रहा है हाल ही में ये नजारा सीतापुर लखनऊ मार्ग पर बने ओवर ब्रिज भिठौली पुलिस चौकी के निकट का हैं इस वाहन चालक के दिल मे प्रसाशन का जरा सा भी ख़ौफ़ नही है इन वाहनों पर एक बड़ा सवाल है क्या ऐसे वाहन मोटर वाहन अधिनियम के दायरे में नही आते हैं 
अगर आते हैं तो इनके विरुद्ध कार्यवाही क्यो नही ।

Related Articles

Back to top button