हमीरपुर : मुख्यालय के रमेड़ी मुहल्ला स्थित निरंकारी भवन में मानव एकता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए हुए कुल 17 निरंकारी भक्तों के द्वारा रक्तदान किया गया। वहीं करीब 40 निरंकारी भक्तों ने जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया।
समागम की अध्यक्षता संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के जिला संयोजक क्रांतिकुमार निरंकारी ने की। समागम के बाद सभी निरंकारी भक्तों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान शिविर में भाग लिया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के जिला संयोजक ने बताया कि संत निरंकारी मिशन इस समय विश्व की सबसे अग्रणी रक्तदान संस्था है। बाबा हरदेव सिंह द्वारा सन 1986 से आरंभ हुई परोपकार की मुहिम रक्त नालियों में नहीं बल्कि नाड़ियो में बहे इस महाअभियान के रूप में आज अपने चरमोत्कर्ष पर है। इस अवसर पर मौदहा, बिंवार, सुमेरपुर, ककरऊ, हमीरामऊ एवं हमीरपुर नगर समेत विभिन्न स्थानों से संत निरंकारी मिशन के अनुयायी महात्मा शिवशंकर पाठक, रामबहादुर, बाबूपाल, डा.राजपाल, रामप्रकाश, मातादीन, बृजराज, राजेश कुमार, गुरुप्रसाद, जगदीश शंकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।