हमीरपुर : मुख्यालय के पटकाना मोहल्ला स्थित होम्योपैथी चिकित्सालय में बुधवार को बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन का 49वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा.मैटी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम में जिला प्रभारी अधिकारी ईएच डा.गणेश सिंह ने कहा कि सभी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक जनपदीय पंजीयन कराकर ही चिकित्सा कार्य करें। जो चिकित्सक जिला पंजीयन के बिना चिकित्सा करते पाए गए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। वहीं बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश कमेटी के सदस्य ईएच डा.नरेंद्र भूषण निगम ने कहा कि बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डा.इदरीसी बहुत बधाई के पात्र हैं। जिनके अथक प्रयासों से ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी आज पूरे देश के कोने कोने में पहुंच चुकी है। इस मौके पर सभी ने 20 मई को अधिक से अधिक मतदान करने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डा.मेहर मधुर निगम, डा.सुनीता सागर, डा.कंचन गुप्ता, डा.विपाशा, डा.संतोष आर्य, डा.रफीक अहमद, डा.शफी बक्स, अंकुर निगम एडवोकेट कानूनी सलाहकार, अंश निगम आदि लोग उपस्थित रहे।