नई दिल्ली। तमिलनाडु के किसान एक बार दिल्ली पहुंच चुके हैं। कई बार पहले भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर चुके किसान एक बार फिर राजधानी आ गए हैं। इस बार वह कुछ इस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं कि पुलिस के हाथ-पांव भी फूल गए।
तमिलनाडु के कुछ किसानों ने बुधवार को कई मुद्दों पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में एक महिला भी शामिल है। प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी जहां पेड़ पर जा चढ़े, वहीं कुछ मोबाइल टावर पर चढ़ गए।
किसानों का मुद्दा
अपनी फसलों के लिए बेहतर कीमतें
भारत में सभी नदियों को जोड़ने की मांग
5,000 रुपये की पेंशन
व्यक्तिगत बीमा
पुलिस ने इस प्रदर्शन को लेकर कहा कि तमिलनाडु के बड़ी संख्या में किसान जंतर-मंतर पर एकत्र हुए हैं, जिनमें से कुछ ने पास के पेड़ों और एक मोबाइल टावर पर चढ़ने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों में से एक को मोबाइल टावर से वापस जमीन पर लाने के लिए फायर ब्रिगेड क्रेन का इस्तेमाल किया।
हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो…
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने बताया, ‘लगभग 50 लोग नदियों को जोड़ने के लिए आए हैं। उनमें से दो ने एक मोबाइल टावर पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वे वापस जमीन पर लौट आए।’
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि तमिलनाडु के लगभग 100 किसानों ने प्रदर्शन में भाग लिया। किसानों ने कहा कि वे कृषि उपज से अपनी आय दोगुनी करने, 5,000 रुपये की पेंशन, व्यक्तिगत बीमा और भारत में सभी नदियों को जोड़ने की मांग कर रहे हैं।
किसानों ने ये भी कहा कि अगर मांगें नहीं हुईं पूरी तो वह प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।
वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें विरोध प्रदर्शन के बारे में फोन आया और वे स्काई लिफ्ट लेकर मौके पर पहुंचे और किसानों को मोबाइल टावर से हटा दिया गया है।