101 दीपकों से उतारी महा आरती
प्रातः काल सुंदरकांड का संगीतमय पाठ हुआ
56 प्रकार के व्यंजनों का लगाया भोग
कन्या भोज एवं भंडारे का हुआ आयोजन
बदायूं, सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर आज मंगलवार को अंजनी पुत्र श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. भक्तो द्वारा जय श्री राम, जय हनुमान के गान से वातावरण भक्ति मय हो गया.
मंदिर के पुजारी सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया, श्री हनुमानजी कलयुग के जागृत देबता हैं. हनुमान जी की भक्ति करने से लोगों के सभी संकट मिट जाते हैं.
प्रातः 5:00 बजे मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने श्री बालाजी हनुमान बाबा का भव्य -दिव्य श्रृंगार नवीन वस्त्र आभूषणों के साथ किया.
मिश्रा कीर्तन मंडल के द्वारा सुबह 6:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आरंभ हुआ . महा आरती एवं छप्पन भोग का दर्शन प्रातः काल 9:00 बजे, कन्या भोज सुबह 10:00 बजे एवं प्रसादी भंडारा दोपहर 12:00 बजे से आरंभ हुआ.
समस्त भक्तजनों ने कार्यक्रमों में सहभाग करके तथा प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया.
कपिल रस्तोगी, रामगोपाल पटवा, प्रदीप पटवा, राजकुमार सिंह सेंगर, दीपक वैश्य, अरविंद वैश्य, मुकुल गुप्ता , अनुराग शर्मा, कन्हैया मिश्रा, उमंग वैश्य,प्रशांत रस्तोगी, शिवम देवल, नवल कुमार,मनु अग्रवाल उपस्थित रहे.