खेत में खड़ी गेहूं फसल, बोझ व झोपड़ी जलकर राख
बलिया। रतसर नगर पंचायत क्षेत्र के जिगनी मौजा में रविवार की दोपहर कतिपय कारणों से आग लग गई। आग को बुझाने के लिए ट्यूवबेल का सहारा लिया। इसके अलावा फायर बिग्रेड को सूचना दिया। फायर ब्रिगेड वाले गलत पता नोट होने के चलते फायर गाड़ी लेकर गड़वार थाने से सटे जिगनी खास में चले गए। जिससे मौके पर गाड़ी आने में विलम्ब को गई और आग नगर के मौजा में पहुंच गयी। जिसका नतीजा रहा कि दो घन्टा काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग की घटना में के चलते जिगनी मौजा के अशोक राम,पारस नाथ राम, पन्ना देवी,छोटे लाला राम के खेत की खड़ी फसल तथा जितन राम के खेत में रखे गए गेहूं के 35 बोझ जल कर राख हो गए। वही आग कि लपट नगर के तरफ ईश्वर के पोखरा पहुंची, जिसमें मोतीचन्द राजभर के दो रिहायसी झोपड़ी, राजेश राजभर की दो झोपड़ी, रमेश राजभर की दो झोपड़ी के साथ उस में रखे गये दैनिक उपयोगी के सारा सम्मान जल कर राख हो गए।