बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी अपनी कमियों को छिपाने के लिए अब मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। यह हम नहीं बल्कि प्रधानाचार्य द्वारा स्कूलों पर लिखाए गए स्लोगन बयां कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया की स्वायत्तता को बनाए रखने के लिए सरकारों को निर्देशित किया है।
लेकिन सरकारी कर्मचारी मीडिया को पूरी तरह से पाबंद करना चाहते हैं। इसका उदाहरण जिले के शिक्षा विभाग में संविलियन विद्यालय हुजूरपुर में देखने को मिला। हुजूरपुर सांविलियन विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यालय के दीवार पर मीडिया के प्रवेश को पूरी तरह वर्जित बताते हुए स्लोगन लिखाया है।
दीवार पर लिखे स्लोगन की फोटो और वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। साथ ही मीडिया से जुड़े लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ए आर तिवारी ने बताया कि कुछ विद्यालयों में लिखाया गया होगा, यह कोई शासनादेश नहीं है इसकी जांच करवा रहे हैं इसके बाद कार्रवाई करेंगे।