तिलोई अमेठी। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत सिंहपुर ब्लाक क्षेत्र के जैतपुर ग्राम पंचायत के पूरे कलंदर व पूरे भवन गांव के खेतों में बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 2 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी। हवा का बहाव अधिक होने के चलते देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से खेतों में भूसा बनाने को 30 बीघे गेहूं का फसल अवशेष जलकर खाक हो गया। जिससे पशुपालकों को अशुओं के चारे की समस्या उत्पन्न हो गयी है।पूरे कलंदर गांव के माताफेर अवस्थी,अजय अवस्थी, व पूरे भवन के किरपाल पासी,सियाराम पासी और जैतपुर के जमुना शुक्ला, नन्दन शुक्ला,दीवेन्द्र अवस्थी के फसल अवशेष जल गए और राम प्रकाश अवस्थी का पांच विश्वा गेहूं जल गया। ग्रामीणों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड को लगातार फोन किया गया किंतु फायर ब्रिगेड नहीं पहुँची।ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया जिससे आग अन्य किसानों के खेतों में आग पहुंचने से बच गयी ।