फतेहपुर-बाराबंकी। सीतापुर क्षेत्र की एक युवती मंगलवार दोपहर फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अचैचा में एक पेड़ पर चढ़ कर फंदे पर झूल गई। गनीमत रही आसपास मौजूद ग्रामीण पुलिस को सूचित कर उसे समय रहते नीचे उतार लाए। जिससे उसकी जान बच गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र की है। जहां पर दोपहर करीब 12 बजे ग्राम अचैचा के पास नहर किनारे लगे पेड़ पर एक युवती अचानक ऊपर चढ़ गई। देखते ही देखते उसने दुपट्टे का फंदा बनाया और पेड़ में बांध कर लटक गई। उसे फंदे पर झूलता देख आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। और कुछ युवक आनन फानन पेड़ पर चढ़ गए। युवती को फंदे से अलग कर उसे नीचे उतार लाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अचेत दशा में पड़ी युवती को सीएचसी पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। वही पुलिस ने युवती की पहचान का प्रयास जब शुरू किए तो पता चला युवती थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर के ग्राम मितौरा निवासी शब्बीर की 20 वर्षीय पुत्री रेशमा है। घरेलू कहासुनी से क्षुब्ध होकर वह बिना बताए घर से निकल आयी थी।इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी डी.के सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा जानकारी मिली है कि युवती मानसिक रूप से बीमार रहती है जिसके चलते युवती ने इस अप्रिय घटना को अंजाम दिया है।