-फ्लिपकार्ट के फेक ऐप में युवती ने गवाये थे 15999/- रुo
उन्नाव। उन्नाव की साइबर पुलिस ने फ्लिपकार्ट के फेक ऐप में 15999/-रु गवां बैठी युवती के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्पूर्ण राशि को पीड़िता के खाते में रिफंड करवाते हुए सफलता हांसिल की। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित करवाई के चलते पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली से खुश होते हुए धन्यवाद!पुलिस कहती नजर आयी।
पीड़िता त्रिशिका यादव निवासी आदर्श नगर थाना कोतवाली सदर,उन्नाव द्वारा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव में प्रार्थना पत्र दिया गया कि फेक फ्लिपकार्ट वेबसाइट के माध्यम से ओटीपी बताने के कारण के प्रार्थिनी के साथ 15999/- रू0 का फ्राड हो गया था। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फेक फ्लिपकार्ट वेबसाइट के माध्यम से फॉड की गई 15,999 रु0 की संपूर्ण धनराशि थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा पीड़िता के खाते में रिफण्ड कराई गई। कार्यवाही करने वाली टीम में अपराध निरीक्षक राजेश यादव,उप निo प्रवीण पुंज,महिला आरक्षी सोनिया शर्मा रहे। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित करवाई के चलते पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली से खुश होते हुए धन्यवाद!पुलिस कहा।