हमीरपुर : जलालपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़कर शस्त्र बनाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र निर्माण करने वाले उपकरण बरामद करते हुए जेल भेजा है।
अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित वार्ता में बताया कि थाना जलालपुर क्षेत्र के चंदा डेरा रोड पथरी के जंगल में कुछ लोग अवैध असलहा बनाने की सूचना मुखबिर से मिली जिस पर टीम ने सुबह करीब सवा छह बजे चंदा डेरा रोड स्थित पथरी के जंगल में दबिश देते हुए बबूल के पेड़ के नीचे अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे दो आरोपित चंद्रभान विश्वकर्मा पुत्र बाबूराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम सरसई थाना राठ व विंदा राजपूत पुत्र महिपाल राजपूत निवासी ग्राम टोलारावत थाना मझगवां को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से अवैध निर्मित व अर्द्धनिर्मित शस्त्र व कारतूस तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद किए। जलालपुर पुलिस द्वारा दोनों आरोपितों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन थाना जलालपुर समेत एसआइ सत्यप्रकाश पांडेय, नरेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार, ललित कुमार, अभिषेक मौर्या मौजूद रहे।