बाराबंकी। ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि गेहूं क्रय केंद्रों से किसी भी किसान को वापस नहीं होना चाहिए, किसान का गेहूं क्रय होने में किसी भी व्यवस्था की कमी नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिली तो सम्बंधित पर होगी सख़्त कार्रवाई।
ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आज लोक सभागार में जिले के सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर गेंहू क्रय केंद्रों में गेंहू तौल की अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की और समय पर किसानों के गेंहू की तौल और भुगतान हो जाये इसके लिये सम्बंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। ज़िलाधिकारी ने कहा कि सभी जिम्मेदार गेंहू क्रय केंद्र प्रभारी यह सुनिश्चित कर ले कि किसानों को क्रय केंद्रों पर तौल सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए, यदि उन्हें ऐसी कोई भी सूचना मिलती है कि किसानों को क्रय केंद्र से उनके गेंहू की तौल कराए बिना उन्हें वापस लौटाया जा रहा है तो सम्बंधित पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सभी गेंहू क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गेहूं क्रय की स्थिति में और अधिक सुधार की आवश्यकता है, इसलिये समय रहते इस कार्यं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। किसानों की खतौनी आदि का केंद्रों पर भी प्रमाणित करने का कार्य किया जाए, गेंहू खरीद की गति में तेजी लाने के लिये लेखपाल और पंचायत सेक्रटरी को जिम्मेदारी दी जाये। सभी जिम्मेदार अधिकारी गांव गांव किसानों से सम्पर्क स्थापित करते हुए गेंहू खरीद के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में तन्मयता से लग जाये जिससे समय पर गेंहू खरीद का कार्य पूरा हो सके और किसानों को उनकी उपज का भुगतान भी शीघ्र मिल जाए। बैठक में एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार, एफसीआई के अधिकारी सहित गेंहू क्रय केंद्रों के प्रभारी/ साधन सहकारी समितियों के सचिवगण मौजूद रहे।