बाराबंकी। सेंट एंथोनी स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा समृद्धि आनंद ने बुजुर्ग मतदाताओं के सवालों का जवाब दिया, प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है यही सोच रख कर मधुमक्खी के माध्यम से दीनदयाल नगर निवासी समृद्धि आनंद वर्मा ने ग्रामीण बुजुर्ग वोटरों खासकर वह बुजुर्ग मतदाता जिनकी आयु 85 वर्ष पूरी हो चुकी है और पोलिंग बूथ पर जाने में असमर्थ हैं मधुमक्खी चित्रण के माध्यम से बताया की निर्वाचन आयोग द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर में बैठकर पोस्टल बैलेट की भी सुविधा दी गई है। पोस्टल बैलट की सुविधा से बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठकर वोट डालने में मदद साबित होगी ।
समृद्धि आनंद ने अपने घर परिवार की बुजुर्ग दादा, दादी नाना,नानी से कहा 20 मई को आप भी वोट डालने जाएं, तब दादा, दादी, नाना, नानी ने कहा हम तो बूढ़े हो गए हैं हम कैसे जा पाएंगे, मधुमक्खी ने फिर बताया आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। पोस्टल बैलेट से आप घर बैठे वोट डाल सकते हैं ।