अलापुर – ईद का त्योहार शहर से लेकर जिले भर में बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। शहर में ईदगाह और जामा मस्जिद से लेकर दरगाह की मस्जिद में ईद की नमाज हुई। इमामों ने मुल्क में अमन चैन व तरक्की की दुआ की। लोगों ने एक दुसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। जिले भर में ईदगाहों पर मेले जैसा माहौल रहा।सुबह से ही ईद की नमाज की तैयारी की गई। साफ-सफ़ाई व सफों को बिछाकर मस्जिद व ईदगाह के अहातों को सजाया गया। नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया। इस मौके पर दूरदराज के इलाकों से आकर लोगों ने ईदगाह पर नमाज पढ़ी। ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज जामा मस्जिद के मौलाना यूनूस अली ने पढ़ाई। नमाज पढ़ने के बाद सभी लोगों ने मौलाना यूनुस अली को गले मिल और हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह के साथ कस्बा की सभी मस्जिदों पर पुलिस व्यवस्था मौजूद रही पुलिस ने ईदगाह पर पहुंचकर सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर सही तरीके से नमाज अदा करवाई। बच्चों में ईद को लेकर ख़ासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने भी एकदूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद पेश की।
त्रिपोलिया चौराहे पर झूले, खिलोने की दुकान,बर्फ, आइसक्रीम, चाट, पकौड़े, फास्ट फूड के ठेले भी कई जगह लगाए गए। नमाज के बाद पूरे दिन ईद मिलन का सिलसिला चलता रहा। हिंदू व सिख भाई भी ईद की खुशियों में शरीक हुए। लोगों ने सिंवई खिलाकर भाईचारे का संदेश दिया।