बाराबंकी। ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ आज सुबह शहर के पीरबटावन मोहल्ला पहुंचे और वहां पर स्थानीय ईदगाह कमेटी के सदस्यों के साथ एक बैठक की और ईदगाह परिसर का निरीक्षण भी किया। ज़िलाधिकारी ने कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक में कहा कि ईद के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमेटी और जिला प्रशासन के बीच समन्वय बना रहेगा। बैठक में ईदगाह कमेटी के सदस्यों ने ज़िलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आश्वस्त किया कि सड़क आदि स्थानों पर आवागमन को ध्यान में रखते हुए इस बार ईद की नमाज़ सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि ईद की नमाज़ में नमाज़ियों की संख्या अधिक होने पर दो शिफ्ट में पढ़ी जाएगी नमाज। ज़िलाधिकारी ने ईद के अवसर पर साफ़ सफ़ाई आदि की व्यवस्था के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरी व्यवस्था समय पर पूर्ण कर ली जाए। ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को निर्देश दिए कि ईदगाह परिसर की साफ़ सफ़ाई का कार्य प्राथमिकता पर करें और नमाज से पहले सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाना सुनिश्चित कर लें।
Related Articles
सड़क दुर्घटना में दो की हुई दर्दनाक मौत, तीन गंभीर
October 17, 2023