पीलीभीत । लोकसभा चुनाव के रण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 अप्रैल से उतरेंगे। उनके चुनावी अभियान की शुरुआत पीलीभीत से होने जा रही है। अगले दिन 13 अप्रैल को बिजनौर व नगीना में उनकी रैलियां होंगी। 14 अप्रैल को मुरादाबाद में भी उनका कार्यक्रम है। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अखिलेश की हर चरण में कम से एक संयुक्त रैली भी होगी। इसकी तिथियां जल्द तय हो जाएंगी।
पीलीभीत का चुनाव पहले चरण में है। यहां से सपा ने भगवत सरन गंगवार को मैदान में उतारा है। भाजपा ने यहां मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जनसभा की। अब अखिलेश 12 को यहां पहुंचकर चुनावी पारे को और बढ़ाएंगे।
टिकट कटने से खफा हैं नेता
बिजनौर में सपा प्रत्याशी दीपक सैनी व नगीना में मनोज कुमार के लिए 13 अप्रैल को अखिलेश चुनावी जनसभा करेंगे। 14 अप्रैल को मुरादाबाद में रुचि वीरा के समर्थन में जनसभा होगी। यहां पर मौजूदा सांसद डा. एसटी हसन का टिकट कटने से वे भी खफा हैं, उन्हें भी अखिलेश मनाएंगे।
पूरे देश में भाजपा के खिलाफ भारी असंतोषः सपा मुखिया
अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता से लेकर शीर्ष नेता तक भाषा की मर्यादा भूल गए हैं। विरोधी दलों और नेताओं पर झूठे आरोप लगाना उनका स्वभाव है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से ध्यान हटाकर जनता को भ्रमित करना ही भाजपा का उद्देश्य रहता है। 10 वर्ष की भाजपा सरकार ने जनता की समस्याओं पर कोई काम नहीं दिया। उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में भाजपा के खिलाफ भारी अंसतोष है। जगह-जगह तमाम संगठन भाजपा को हराने और सत्ता से हटाने की कसमें खा रहे हैं।