राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मनाया भारतीय हिंदू नव वर्ष.
बदायूं, सिविल लाइंस स्थित गांधी उद्यान में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं द्वारा भारतीय हिंदू नव वर्ष एवं संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं ने भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं नगर के लोगों को दीं.
कार्यक्रम का शुभारंभ आद्य सर संघ चालक प्रणाम एवं भगवा ध्वज के आरोहण के साथ प्रारंभ हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक विशाल जी ने कहा, भारतीय हिन्दू नव वर्ष का प्रारंभ, मां दुर्गा की उपासना का पर्व, गुड़ी पड़वा का पर्व, एवं ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि रचना का प्रारंभ आज के दिन से ही हुआ.
डॉक्टर हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विभाग प्रचारक विशाल ने कहा, डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म आज के ही दिन हुआ था. डॉ हेडगेवार जन्मजात देशभक्त थे. डॉक्टर हेडगेवार ने देश की आजादी के आंदोलन में योगदान दिया. कार्यकर्ताओं के लिए श्रेष्ठ आदर्श प्रस्तुत किया. उनकी भारत माता के प्रति देशभक्ति से प्रेरणा पाकर लाखों स्वयंसेवक देश व समाज के लिए कार्य कर रहे हैं.
कार्यक्रम अध्यक्ष जोगपाल सिंह, मुख्य अतिथि नगर संघ चालक डॉ सुवेंद्र माहेश्वरी रहे. मुख्य शिक्षक देवांश शर्मा, संचालन अंकित शर्मा ने किया.
इस अवसर पर मनीष सिंघल, राम प्रकाश गुप्ता, अश्वनी कुमार, अभिषेक साहू, प्रज्ञा सक्सेना, राजकुमार सिंह सेंगर सहित अनेकों स्वयंसेवक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.