मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ससपन के अटेर गांव स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां बाराही देवी मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने गाजे- बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के दौरान हर तरफ भक्ति का माहौल रहा। गांव में कलश यात्रा की तैयारी सुबह से शुरू हुई। इस यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी। इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं की संख्या काफी बढ़ गई। भक्तिगीतों के बीच आगे-आगे शोभा यात्रा में शामिल लोग अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे तो पीछे कलश लिए महिलाएं व बालिकाएं आगे बढ़ रही थीं। कलश यात्रा ससपन, गहदो,माल होते हुए घटघटा बाबा पर पहुंचने पर कुंवारी कन्याओं ने जल भरा। इसके बाद पुनः यज्ञ स्थल पहुंचकर मंत्रोच्चारण के बीच कलश को स्थापित किया गया।