हमीरपुर : मंगलवार को पनवाड़ी मार्ग स्थित गल्ला मंडी में सैकड़ों किसान गेहूं की ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंच गए। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। घंटों किसानों के ट्रैक्टर सड़क पर खड़े रहे।
राठ कस्बा स्थित गल्ला मंडी में छह सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खुले हुए हैं। किसान गेहूं बेचने के मंडी परिसर में दिन रात डेरा डाले हुए हैं। नंबर आने के बाद ही किसानों के गेहूं की तुलाई हो पाती है। वहीं सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों से उठान न होने पर किसानों का गेहूं नहीं तुल पा रहा है। मंगलवार की सुबह जैसे गल्ला मंडी खुली वैसे ही किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों की लाइन लग गई। जिससे मंडी परिसर के अंदर से लेकर राठ पनवाड़ी, नहर बाईपास पर ट्रैक्टर ट्राली सहित वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मंडी गेट पर किसानों को देरी से टोकन मिलने से किसान बाहर ही लाइन में खड़े रहे। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व ट्राफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। जाम में घंटों वाहन फंसे रहे।