कार्यक्रम में दिलाई गई पोषण पंच प्रतिज्ञा
मसौली, बाराबंकी। सोमवार को ग्राम पंचायत चिलौकी में स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 30 से अधिक बाल सभा के बच्चों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी द्वारा बाल सभा सदस्यों को स्वास्थ्य पोषण का जीवन में महत्त्व, कुपोषण एनीमिया के कारण व निवारण, माहवारी में स्वच्छता सेनेटरी नेपकिन का सुरक्षित उपयोग सहित हीमोग्लोबिन पर समझ विकसित की गई। बाल सभा के बच्चों ने चार्ट पर चित्रण करके पिछले सात दिनों में खाए गए खाद्य पदार्थों और आदर्श थाली जिसमें अनाज प्रोटीन फल और सब्जियों के लाभों के साथ साथ पौष्टिक आहार की प्रतिबद्धता का प्रस्तुतीकरण कर सभी की समझ विकसित किया। पोषक आहार में पीला गुलाबी सफेद और हरे रंग के पोषणयुक्त पौष्टिक खाद्य पदार्थ की उपयोगिता महत्त्व को साझा किया, कोऑर्डिनेटर मृदूलिका ने बताया कि प्रयास करें आगे से हमेशा पौष्टिक भोजन का सेवन करें जंक फूड कम से कम खाएं। फिर सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक भोजन के लाभ व जंक फूड के नुकसान को समझाया। ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत ने बच्चों से कहा कि बिना हिचक के सभी अपनी बात समस्या, सुझाव से हमें अवगत कराते रहें स्कूल में मध्यान्ह भोजन, पुस्तकें, टीकाकरण आयरन गोली सभी को मिल रही है। कार्यक्रम का समापन सभी को पोषण पंच प्रतिज्ञा दिलाकर किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ मुख्यालय से कोऑर्डिनेटर मृदूलिका , ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत , पंचायत सहायक विपिन वर्मा आंगनबाड़ी साधना श्रीवास्तव, आशा ललिता देवी, तथा फैसिलिटेटर सच्चिदानन्द ने सहभागिता की।