कोठी। आपसी सौहार्द और भाईचारे का पर्व रंगोत्सव होली के उपलक्ष्य में रविवार सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के मोहम्मदपुर चंदी सिंह प्रधान ने पंचायत में हाथों से 985 लोगों में मेवा, मिष्ठान, खोया व रंगो गुलाल से भरा झोला वितरित किया। इनसे आशीर्वाद लेकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।
सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के दो गांव रायपुर व मोहम्मदपुर चंदी सिंह की पंचायत मोहम्मदपुर चंदी सिंह है। यहां प्रधान सरोजनी देवी वर्मा व उनके पति, प्रतिनिधि व किसान नेता सुरेंद्र कुमार वर्मा है। दोनों ने संयुक्त रूप से पंचायत में रिक्शा लादकर घर-घर पहुंचकर होली पर्व पर मेवा, खोया, मिष्ठान, रंग व गुलाल आदि से भरा वितरण किया। मनरेगा मजदूरों को प्राथमिकता देते हुए होली पर्व को पर खुशियां आपस में बांटी है। क्षेत्रीय पत्रकारों का भी रंग और गुलाल लगाकर सम्मान किया गया। प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि करीब 985 लोगों में झोला बांटा गया। बड़े, बुजुर्गों व माताओं से आशीर्वाद लिया। उन्होंने नशे का सेवन नहीं करने की अपील की। शराब, गांजा व भांग आदि से दूर रहने को लोगों को बार-बार समझाया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार संतोत शुक्ल, ब्यूरो चीफ जनसंदेश संजय वर्मा, रामअकबाल वर्मा, विकास द्विवेदी, सूरज सिंह, राजेश सिंह, रणविजय सिंह, शेर बहादुर उर्फ शेरा, धीरेंद्र सिंह पटेल, आरके धीमान, दीपांशु सिंह, आरएन द्विवेदी, मोहम्मद अजमल सिद्दीकी, मोहित सिंह, रामजी व इंद्राज आदि थे।