85 प्लस के 95 प्रतिशत व दिव्यांग मतदाताओं ने किया 93 प्रतिशत घर से मतदान

हमीरपुर : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 85 प्लस उम्र वाले तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान की व्यवस्था की गई थी। जिसके क्रम में बीती 14 व 16 मई को पोलिंग पार्टियों ने घर घर जाकर मतदान कराया था। इसमें 95 प्रतिशत 85 प्लस वाले व 93 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने हमीरपुर विधानसभा में पंजीकृत कुल 197 में 186 मतदाता 85 प्लस, 81 के सापेक्ष 77 दिव्यांग व 37 के सापेक्ष 31 ईएस मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं राठ विधानसभा में 85 प्लस में 130 के सापेक्ष 128, दिव्यांग में 66 के सापेक्ष 56, ईएस चार के सापेक्ष शून्य, महोबा विधानसभा में 85 प्लस में 11 में 11, दिव्यांग में 83 में 81, ईएस में दो के सापेक्ष शून्य, चरखारी विधानसभा में 85 प्लस में 28 के सापेक्ष 25, दिव्यांग में 47 के सापेक्ष 44 व ईएस में एक सापेक्ष शून्य, तिंदवारी विधानसभा में 85 प्लस में 36 के सापेक्ष 33, दिव्यांग में 34 के सापेक्ष 34, ईएस में दो के सापेक्ष शून्य मतदाताओं ने मतदान किया। इस तरह से 85 प्लस के 402 में 383, दिव्यांग में 311 में 292, ईएस में 43 में 31 कुल 756 में से 706 लोगों ने मतदान किया।

Related Articles

Back to top button