गंगाघाट टाउन सब स्टेशन की बढ़ाई जाएगी क्षमता
शुक्लागंज,उन्नाव। विधुत विभाग के अधिकारियों के अनुसार सब सही रहा तो नगर में बिजली समस्या से जूझ रहे लोगों को जल्द निजात मिलने की उम्मीद है। नगर गंगाघाट के मरहला चौराह के पास स्थित गंगाघाट टाउन बिजली सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके लिए यहां लगभग 90 लाख की लागत का 15 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। विधुत विभाग के अधिकारियों के अनुसार अप्रैल माह के अंत तक ट्रांसफार्मर आ जाएगा। और एक सप्ताह के अंदर शिफ्टिंग का कार्य भी करा दिया जायगा। जिससे कि बार-बार बिजली आने जाने की मुख्य समस्या खत्म हो जाएगी। ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य 2 चरणों में किया जाएगा।
गंगाघाट टाउन बिजली सब स्टेशन पर अभी 5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है। इससे बिजली की आपूर्ति में समस्या आ रहीं है। दूसरे सब स्टेशन से अपूर्ति कर इस सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों को बिजली दी जा रही है। ऐसे में कटौती की दिक्कत लोगों को झेलनी पड रही है। इसके निस्तारण के लिए सब स्टेशन पर 5 के स्थान पर 15 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर दो चरणों में लगाया जाएगा। पहलें चरण में 5 एमवीए का और दूसरे चरण में 10 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इसके लग जाने से करीब एक दर्जन मोहल्लो में रहने वाले लोगों राहत मिलेगी। एसडीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का रास्ता साफ हो गया है। अप्रैल के अंत तक दोनो ट्रांसफार्मर आ जायेंगे और जल्द ही लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल सकेगी।