विधानसभा की प्राक्कलन समिति की 9 सदस्यों की टीम जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में औचक निरीक्षण और भ्रमण किया

जैदपुर बाराबंकी। गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति की 9 सदस्यों की टीम जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में औचक निरीक्षण और भ्रमण किया। जिसमें गौशाला सीएससी नगर पंचायत कार्यलय सहित काशीराम कॉलोनी का मार्ग दिखा। विधानसभा समिति के सदस्यों को निरिक्षण में हर जगह कुछ ना कुछ कमियां पाई। जिसको सुधार करने के लिए अधिकारियों को आदेश व निर्देश दिए हैं। विधानसभा की प्राककलन समिति की टीम को क्षेत्र में आने से सरकारी विभाग के कार्यालय में हड़कंप मच गया। कहीं पर सफाई व्यवस्था अचानक होने लगी तो कई कार्यालय में रजिस्टर दुरुस्त किए गए। साथ ही सब कुछ दुरूस्त करने के लिए अधिकारी भी कुर्सी छोड़कर काम कराने में जुट गए थे। लेकिन उसके बाद टीम को कमी ही नज़र आई।

ज़ैदपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को 11 बजे के करीब विधानसभा की प्राक्कलन समिति की 9 सदस्यों की टीम सभापति विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह,विधायक अभय सिंह,सचिन यादव,क्षेत्रीय विधायक गौरव कुमार रावत सहित अन्य सदस्यों के साथ मंजीठा में स्थित नाग देवता मंदिर पर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। उसके बाद बंकी ब्लॉक की ग्राम पंचायत जरहरा में स्थित गौशाला पहुंचे जहां पर गंदगी के साथ जल भराव भी पाया। जिसको तत्काल सही करने के लिए सचिव और अन्य अधिकारियों से कहा। उसके बाद टीम ज़ैदपुर नगर पंचायत में स्थित काशीराम कॉलोनी के सड़क को देखा जो गढ़ों में तब्दील थी। उसके बाद टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज़ैदपुर पहुंची जहां पर सबसे पहले डॉक्टर हेमंत कुमार गुप्ता की ओपीडी में टीम के सभापति ने ओपीडी रजिस्टर देखा। जिसमें 26 मरीजों को देखा जा चुका था। तीन-चार मरीजों के दवा के पर्चे चेक कीए। जिसमें सभी दवाएं अंदर से लिखी हुई पाई गई। टीम ने ड्रेसिंग रूम देखकर नाराज की जताई जहां पर गंदगी फैली हुई थी। डिस्टर्बिग बदलने के लिए अधीक्षक को आदेश दिए। पैथोलॉजी डिस्पेंसरी के साथ सभी ओपीडी में टीम ने जाकर डॉक्टर से मुलाकात की और रजिस्टर चेक किया। अस्पताल में आए मरीजों से हाल-चाल भी टीम ने पूछा। अधीक्षक डॉक्टर सुशील कुमार सरोज से टीम ने कहा कि परिसर में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। जिस पर अधीक्षक ने कहा कि कोई परमानेंट सफाई कर्मी तैनात नहीं है। उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति की टीम नगर पंचायत कार्यालय पहुंची। जहां पर सबसे पहले कर्मचारियों का उपस्थित रजिस्टर चेक किया। जिसमें 91 सफाई कर्मी तैनात पाए गए। उसके बाद ईओ आलोक कुमार वर्मा से नगर पंचायत के विकास कार्यो के बारे में बात चीत की।अन्य अभिलेख व रजिस्टर चेक किया। नगर पंचायत कार्यालय में बना शौचालय को देखा तो टीम ने कहा सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आदेश निर्देश दिए। जब कार्यलय परिसर में सफाई व्यवस्था ध्वस्त है तो कस्बे का हाल कैसा होगा। क्षेत्रीय विधायक ने मौजूद लोगों से बातचीत की तो लोगों ने बताया कि बिजली व्यवस्था खराब रहती है। जलभराव के बाद से ब्लीच व एंटीलरवा के साथ फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव नही हुआ। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन टीम के निरीक्षण से अधिकारी एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय पता करने में जुटे रहे। की टीम किस तरफ जा रही है।

Related Articles

Back to top button