8वीं बार भारत और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा।

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ भारी है। भारत ने अभी तक खेले गए 7 मुकाबले में से 6 जीते हैं, जबकि उसे एक बार हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमें 8वीं बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।

विराट कोहली पर होगा दबाव
यूं तो विराट कोहली का बल्ला हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ चला है, लेकिन ओपनिंग मैच में आयरलैंड के खिलाफ वह 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन पर रन बनाने का दबाव होगा। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 83 रन की पारी खेली थी।

भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 में कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं। 9 बार भारतीय टीम ने और 3 बार पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है। 2007 में एक मुकाबला टाई हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने बॉल आउट में अपने नाम किया था।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत के खिलाफ पाकिस्तान मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है। आजम खान की जगह इमाद वसीम को जगह मिल सकती है। वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं।

पाकिस्तान की संभावित टीमः-

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सईद अयूब, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतना चाहेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज

इमाद वसीम को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह
चोट के चलते पहले मुकाबले से बाहर रहने वाले इमाद वसीम को फिट घोषित कर दिया गया। कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि वह भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान उपलब्ध रहेंगे। उन्हें आजम खान की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

इस समय शुरू होगा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा। शाम को 7:30 बजे टॉस होगा। दोनों ही टीमों के दर्शक बेसब्री से मैच इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button