भारत स्काउट गाइड परीक्षा में 198 में 85 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

हमीरपुर : सोमवार को मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज में भारत स्काउट गाइड ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव रामनारायण वर्मा ने बताया कि स्काउड गाइड के जिला मुख्य आयुक्त व जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा के संरक्षण में सोमवार को इस परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण माहौल के बीच कराया गया। हमीरपुर के राजकीय इंटर कालेज और राठ की ब्रह्मानंद इंटर कालेज में यह परीक्षा दोपहर एक से दो बजे के मध्य संपन्न कराई गई। जिसमें कुल पंजीकृत 198 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 28 स्काउड, 62 गाइड, 14 रोवर व 9 रेंजर कुल 113 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 85 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में जिला सचिव रामनारायण वर्मा, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, डीओसी (जी) तरंग खरे व सौरभ पांडेय की देखरेख में जीआइसी में यह परीक्षा संपन्न हुई। राठ में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरुण कुमार, जिला संगठन आयुक्त तारा सिंह, प्रधानाचार्य नरेश कुमार, अजीत कुमार मौर्य की देखरेख में शांतिपूर्ण माहौल के बीच परीक्षा कराई गई।

Related Articles

Back to top button