बाराबंकी। कोलकाता से शुरू होकर राजस्थान जा रही 80 दिवसीय ऐतिहासिक दिव्य पदयात्रा गुरुवार को बाराबंकी पहुंची। यहां आलोक झुनझुनवाला, आकाश झुनझुनवाला, भरत जलान सहित सैकड़ो लोगों ने इस ऐतिहासिक दिव्य पदयात्रा का भजन कीर्तन सहित विधिवत पूजन अर्चन कर जोरदार स्वागत किया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग दीदी भगत के भजनों पर झूमते नजर आए। बता दें कि यह ऐतिहासिक पदयात्रा विगत 15 जनवरी को कोलकाता से निकली थी। जिसका लक्ष्य आगामी 2 अप्रैल को राजस्थान के झुनझनू धाम पहुंचना है। इस दौरान यह पदयात्रा जिन शहरों से होकर गुजरती है, वहां श्रद्धालु इसका भजन कीर्तन कर स्वागत करते है। बात करने पर एक श्रद्धालु ने बताया कि इस ऐतिहासिक दिव्या पदयात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर श्रद्धालु इसमें शामिल होकर अपने जीवन को धन्य बना रहे है।