8 वर्षीय बेटी ने गेम खेलने के लिए मांगा मोबाइल, मां ने की आत्महत्या

फरीदाबाद। आठ साल की बालिका शिवानी ने गेम खेलने के लिए जब अपनी मां से मोबाइल मांगा तो महिला ने फांसी लगा ली। घटना बुधवार देर शाम को ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में हुई। राधा नाम की 27 वर्षीय युवती अपने पति से पिछले आठ साल से अलग होकर पिता मूलचंद के घर रह रही थी।

अंदर से बंद था कमरे का दरवाजा
राधा की दस साल पहले गांव मवई के रहने वााले कृष्ण नामक युवक के साथ शादी हुई थी। अब आठ साल से राधा अपने पति से अलग हो गई थी और दहेज का केस दायर किया हुआ है।

बुजुर्ग मूलचंद ने बताया कि घटना के समय वे घर पर नहीं थे। उन्हें फोन करके पत्नी सुशीला ने जल्दी घर आने को कहा। जब वह घर पहुंचे तो राधा ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया हुआ था।

उन्होंने दरवाजे को कई बार खटखटाया, लेकिन राधा ने दरवाजा नहीं खोला। तब उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर घुसे तो देखा की राधा ने घर की छत से चुन्नी से फांसी का फंदा लगाया हुआ था। आनन-फानन में उन्होंने उसे फांसी के फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।

…मोबाइल पटक कर बोलीं- तू ही खेल ले, मैं मर जाती हूं
मूलचंद ने और जानकारी देते हुए बताया की उनकी पत्नी सुशीला ने उन्हें बताया कि राधा मोबाइल पर खुद गेम खेल रही थी। उसकी आठ साल की इकलौती बेटी शिवानी ने भी गेम खेलने के लिए अपनी मां राधा से फोन मांगा था।

बस इसी बात को लेकर राधा काफी गुस्से में आ गई और मोबाइल पटक कर कहा कि तू ही खेल ले और बेटी को पीटकर जाते हुए कह गई कि मैं मर जाती हूं। इसके बाद कमरे के अंदर चली गई और दरवाजा बंद कर दिया।

आठ साल से पति से अलग रह रही थीं राधा
उसके गुस्से को देखकर राधा की मां सुशीला अपनी नातिन शिवानी को लेकर घर के बाहर बैठ गई। उन्हे नहीं पता था की राधा कुछ ऐसा कर लेगी। वहीं इस मामले में मृतका राधा के पति कृष्ण ने पुलिस को बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद के मवई गांव के रहने वाले है।

राधा से दस साल पहले शादी हुई थी, लेकिन आठ साल से राधा उनसे अलग रह रही थीं। कृष्ण पर दहेज का केस किया हुआ था। एक दिन पहले राधा ने उन्हें फोन कर घर बुलाया था और कहा था कि वह बीमार है। जिसके बाद वह राधा से मिलने बसेलवा कॉलोनी भी गए थे।

राधा ने फांसी लगाकर दी जान
हाल चाल जानने के बाद डाक्टर से दवाई लेने की बात कहकर वह अपने घर चले गए थे, लेकिन अगले दिन उन्हे फोन पर फोन कर ससुराल वालों ने जानकारी दी की राधा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई नारायणदत्त ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में रखवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button