रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

अमेठी। जिले में 75वां गणतंत्र दिवस रिजर्व पुलिस लाइन जनपद अमेठी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश कुमार मिश्र जिलाधिकारी अमेठी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा परेड का मान प्रणाम लिया गया । तत्पश्चात प्रथम कमाण्ड क्षेत्राधिकारी लाइन्स/गौरीगंज श्री मयंक द्विवेदी, द्वितीय कमाण्ड प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन राजेन्द्र कुमार, तृतीय कमाण्ड उ0नि0 शिवकरन सिंह की अगुवाई में नागरिक पुलिस, अग्निशमन पुलिस, रेडियो शाखा, यू0पी0-112 सहित कुल 17 टोलियों द्वारा मार्च पास्ट कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई । तदोपरान्त विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गानों पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा सेपियन स्कूल अमेठी को प्रथम स्थान, यशोदा देवी को द्वितीय स्थान व सरयू देवी को तृतीय स्थान प्रदान किया गया । जिनके उत्साहवर्धन हेतु प्रतीक चिन्ह व उपहार प्रदान किया गया ।

परेड में शामिल 17 टोलियो में से उत्कृष्ट ड्रिल हेतु निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम टोली को प्रथम स्थान, फायर सर्विस टोली को द्वितीय स्थान व महिला टोली को तृतीय स्थान प्रदान किया गया । सराहनीय कार्य हेतु हरेन्द्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर), विनोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह (सेवाभिलेख), हे0का0 अंकित दीक्षित थाना कमरौली को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह (शौर्य) प्रदान किया गया । सराहनीय कार्य कर जनपद पुलिस का नाम बढ़ाने वाले यू00पी0-112 के कुल 06 पुलिस अधि0/कर्म0गण को पीआरवी ऑफ द डे व उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम के लिये यू0पी0-112 मुख्यालय लखनऊ द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । इस दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण, परेड में शामिल एवं जनपद के विभिन्न शाखाओं व थानों पर नियुक्त सराहनीय कार्य करने वाले कुल 436 पुलिस अधि0/कर्म0गण को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक राजेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button