रामकोट-सीतापुर। कस्बा रामकोट सहित क्षेत्र भर में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बा स्थित केपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉ आरके यादव ने ध्वजारोहण कर बच्चों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के द्वारा गंगासागर तीर्थ परिसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, भूपेंद्र दीक्षित आदि मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व कर्मचारियों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मूल्यों के संरक्षण के साथ अमर शहीदों की कुर्बानी को भावी पीढ़ी को बताने हेतु तथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विकास करने हेतु बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके पश्चात छात्रों ने अनेकता में एकता का परिचय देते हुए राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत किए। छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय प्रबंधक डॉ आरके यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा अब से 7 दशक पहले 26 जनवरी, 1950 को न सिर्फ देश का संविधान लागू हुआ था बल्कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने शपथ भी ग्रहण की थी। लिहाज़ा 26 जनवरी का दिन बेहद ऐतिहासिक है और इसीलिए हर साल गणतंत्र दिवस को बेहद ही शानदार तरीके से मनाया जाता है। अगर गणतंत्र दिवस के इतिहास पर नज़र डालें तो 26 जनवरी, 1950 की सुबह ठीक 10 बजकर 18 मिनट पर हमारा संविधान लागू हुआ था।
डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड इकाई जवाहरपुर में यूनिट हेड टीएन सिंह ने ध्वजारोहण किया। डालमिया ग्रुप से जुड़े हुए कर्मचारियों को उपहार भेट किया। इस अवसर पर आशीष बंसल, सुधीर सिंह, व अन्य मिल के सभी वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
युवा समाजसेवी व प्रधान प्रतिनिधि मोहित शुक्ला ने अपनी ग्राम पंचायत जवाहरपुर के प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।
भऊवापुर स्थित वीडी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव, प्रबंधक अमरेंद्र यादव व अन्य अभिभावक गण, विद्यार्थी गढ़ मौजूद रहे। अनपढ़ साजन, कारगिल युद्ध, किसान की देश भक्ति, इत्यादि कार्यक्रम हुए
प्रधान फारुक अली ने अपनी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हरनी कीरतपुर में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया एवं छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिका एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
प्रिया डे पब्लिक इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान, झंडा गीत सरस्वती वंदना व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। प्रधानाचार्य सुनीत अग्निहोत्री,आदि उपस्थित रहे।
अनीता नर्सिंग होम में डॉ.विपिन कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।