-डीएम व सदर विधायक ने दीप प्रज्वलित कर यूपी दिवस कार्यक्रम का किया शुभारंभ
उन्नाव। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब उत्तर प्रदेश के लिए आज 24 जनवरी का दिन गौरवमयी है। आज यूपी दिवस 75वां स्थापना दिवस मना रहा है। उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद 2018 से हर साल इस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उत्तर प्रदेश को संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था लेकिन 24 जनवरी 1950 से इस राज्य को उत्तर प्रदेश के नाम से पहचान मिली। इसलिए 2018 से हर साल 24 जनवरी की तारीख को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
उन्नाव के निराला प्रेक्षागृह मे बुधवार को जिला प्रशासन तथा जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान मे उत्तर प्रदेश का 75 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। तीन दिवसीय स्थापना कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम अपूर्वा दुबे एवं एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा, सदर विधायक पंकज गुप्ता, सीडीओ ऋषिराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिले की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों व छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए सभी विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। जिनका डीएम, सदर विधायक व सीडीओ उन्नाव द्वारा निरीक्षण के जानकारी ली गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोबेशन अधिकारी क्षमनाथ राय, डीडीओ संजय पाण्डेय, युवक कल्याण अधिकारी- शिव शंकर सिंह, बीएसए संगीता सिंग, समाज कल्याण अधिकारी- नीलम सिंह, डीडीए मुकुल तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।